उत्तराखण्डः कुंभ की तैयारियां देखने डेढ़ महीने में दूसरी बार हरिद्वार पहुंचे ब्ड रावत

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में लगने वाले महाकुंभ 2021 को लेकर सरकार तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार दौरे पर हैं. रावत का डेढ़ महीने में दूसरा दौरा है. जहां सीएम कुंभ के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून से हरिद्वार सड़क मार्ग से पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देहरादून-हरिद्वार के बीच बन रहे हाईवे का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री का काफिला लाल तप्पड़ में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर रुका. यहां मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से फ्लाई ओवर निर्माण कार्य को लेकर जानकारी ली. निर्माण एजेंसी ने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अपनी डेटलाइन के अनुसार 31 जनवरी तक कंप्लीट हो जाएगा.

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुंभ के सभी काम अपने नियत समय पर पूरे हो रहे हैं. एक अन्य सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कल कोरोना के लेकर नई एसओपी जारी की है, राज्य सरकार उसी के अनुरूप अनुरूप आगे का निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना का सेकेंड और थर्ड स्ट्रेन भी आ चुका है. इस टूर में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव ओम प्रकाश समेत संबंधित विभागों के अफसर भी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री हरिद्वार में कुंभ कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा के स्नान के साथ ही एक तरह से महाकुंभ का विधिवत आगाज हो जाएगा. 11 मार्च को कुंभ का पहला शाही स्नान है. सीएम त्रिवेंद्र रावत का पिछले डेढ़ महीने में हरिद्वार का ये दूसरा दौरा है, जब वे कुंभ कार्यों का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री लगातार कुम्भ कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहे हैं. फिर चाहे वह अखाड़ों के साथ बातचीत कर कुंभ की व्यवस्थाओं को आकार देने की बात हो या फिर निर्माण कार्यों के समय पर संपन्न होने का चैलेंज. पिछले कुछ समय में हरिद्वार-देहरादून हाइवे का तेजी के साथ काम हुआ. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि इसके लिए काम की प्रॉपर मॉनिटरिंग जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *