उत्तराखण्ड सीएम धामी को चारधाम पुरोहितों ने लिखी चिट्ठी, कहा- ‘नहीं चाहिए देवस्थानम बोर्ड’

देहरादून: उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहितों की एक इकाई ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चिट्ठी लिखकर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की है. अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय प्रेसिडेंट महेश पाठक ने मुख्यमंत्री के नाम इस चिट्ठी में लिखा है कि पुरोहितों के साथ ही नागरिकों के विरुद्ध बनाए गए इस बोर्ड को खत्म करने का निर्णय सहानुभूति के रवैये से लिया जाना चाहिए. पाठक ने कहा कि यह सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वो लोगों की भावनाओं को समझे और यह बोर्ड भावनाओं के​ खिलाफ है. अपनी इस चिट्ठी में महासभा ने यह भी उल्लेख किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस बोर्ड के गठन को लेकर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया था. पाठक के मुताबिक इस समय की ज़रूरत यह है कि चार धामों और मंदिरों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया जाए. उन्होंने कहा कि धामों और मंदिरों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही रोज़गार के रास्ते भी खुलेंगे.

गौरतलब है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बोर्ड का गठन किया था ताकि गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ यानी चारधाम समेत 51 मंदिरों का मैनेजमेंट बेहतर ढंग से हो सके. हालांकि पिछले कुछ समय में राज्य के धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज के बयान इस बोर्ड के पक्ष में थे, जिनसे तीर्थ पुरोहित नाराज़ भी हुए थे. यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ हफ्तों से पुरोहित शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन भी कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *