छत्तीसगढ़ खबरः 21 IAS अधिकारियों का बदला प्रभारए 2 IPS का ट्रांस्फर

रायपुर: छत्तीसगढ़ के ब्यूरोक्रेसी में रविवार को बड़ा बदलाव हुआ. सरकार ने 21 IAS अधिकारियों के प्रभाव में बदलाव किया. सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश कर दिया गया है. ACS सुब्रत साहू को PHE विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसी तरह सिद्धार्थ परदेशी को खनिज साधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. डॉ कमलप्रीत सिंह को मिशन संचालक समग्र शिक्षा के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. इसी तरह मनोज कुमार पिंगुआ, डॉ. एम. गीता, अमृत कुमार खलको, अविनाश चंपावत, प्रसन्ना आर, अंबलग्न पी, धनंजय देवांगन, नीलम नामदेव एक्का, एलेक्स पॉल मेनन, भुवनेश यादव, राजेश सिंह राणा, चंदन संजय त्रिपाठी, तुलिका प्रजापति, नरेंद्र दुग्गा, अभिजीत सिंह, रणबीर शर्मा, सुधाकर खलको, जगदीश सोनकर, ऋतुराज रघुवंशी के प्रभाव में भी किया गया बदलाव कर दिया गया है.

रविवार को IAS के बाद पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल किया गया. दो IPS और 06 राज्य सेवा के पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. IPS अजय यादव को सरगुजा का प्रभारी IG बनाया गया है. IPS विवेक शुक्ला को AIG कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह सुखनंदन राठौड़ को ATC पुलिस मुख्यालय में ASP बनाया गया है. रामगोपाल करियारे को जोनल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर बनाया गया है. अर्चना झा को ASP गौरेला पेंड्रा मरवाही बनाया गया है. कीर्तन राठौड़ को ASP रायपुर ग्रामीण बनाया गया है. अभिषेक वर्मा को ASP कोरबा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लखन पटले को ASP रायगढ़ बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *