दिल्ली: गैस लीक होने से घर में लगी आग, मां और उसके दो जुड़वा बच्चों की मौत

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाका स्थित एक घर में मंगलवार की रात को आग लग गई. आग में झुलसकर मां और उसके दो जुड़वा बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. कहा जा रहा है कि गैस पाइप में लीकेज होने की वजह से गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे यह हादसा हुआ. जबकि, दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार को रात 9 बजे के आसपास की है. घटना के समय घर के अंदर सुशीला और उसके बच्चे थे. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. जब पुलिस घर के अंदर गई तो 4 लोग झुलसे हुए पाये गये, जिन्हें तुरन्त राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक की मौत हो चुकी थी. वहीं, 2 बच्चों की हालत नाजुक थी, वो 40 प्रतिशत जले थे. इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

दिल्ली पुलिस सेंट्रल डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक, आग रबर पाइप में रिसाव के कारण लगी थी, जो सिलेंडर को बर्नर से जोड़ता है. उन्होंने बताया कि घटना के समय महक (13 वर्ष) अपने छोटे भाई-बहनों मानसी, मोहन (7) और मां सुशीला (36) के लिए खाना बना रही थी. वे तीनों सो रहे थे और उसके पिता राजेश लॉरेंस रोड स्थित अपने कार्यस्थल पर थे, जहां वह आटा चक्की में काम करते हैं. तभी ये हादसा हुआ. राजेश की पत्नी सुशीला और उसके जुड़वां बच्चे मानसी और मोहन की इलाज के दौरान RML अस्पताल में मौत हो गई. हालांकि, सिलेंडर में धमाका नहीं हुआ, लेकिन गैस लीक होने से आग फैल गई, जिससे पीड़ित भाग न सके. अब घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस और फायर विभाग को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची 3 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इसके बाद चारों घायलों को राम मनोहर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर सुशीला और उनके दोनों जुड़वा बच्चों मानसी और मोहन की मौत हो गई. वहीं, महक की गंभीर हालत होने के कारण संफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना के दौरान मृतक बच्चों के पिता राजेश लारेंस रोड स्थित आटा चक्की पर काम कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *