भोपाल में 2 महीने बाद एक साथ मिले कोरोना के 16 नए मरीज

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. दो महीने के बाद राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के एक साथ 16 नए केस सामने आए हैं. भोपाल में मिले संक्रमित मरीजों में 10 राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से लौटे हैं. इनमें 5 महिलाएं शामिल हैं. ये सभी राज्य के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं, लेकिन इनके नमूने की जांच भोपाल में ही गई है, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. नवरात्र से पहले बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिलने के बाद आईसीएमआर द्वारा हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 16 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें 9 इंदौर, तीन भोपाल और दो पन्ना में मिलने की जानकारी है. जबकि प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 8 मरीजों की सेहत सुधारने पर उनकी छुट्टी कर दी गई है. इनमें से 13 की जांच भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर बनी कोविड स्क्रीनिंग सेंटर में हुई है. एक मरीज की रिपोर्ट बीएमएचआरसी में आये सैंपल से हुई है. बता दें कि नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन भी शुरू हो गया है. इस दौरान बाजारों में भीड़ लगने के साथ ही आवागमन भी बढ़ने की उम्मीद है. इसको देखते हुए आईसीएमआर द्वारा लोगों को बेहद सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *