मुस्लिम इमदादी फण्ड ने केरल में आपदा पीड़ितों की मदद के लिए भेजा 20 हजार का चेक

आज दिनांक 13 सितम्बर 2018 को मुस्लिम अवाम सोशल वेलफेयर सोसायटी (रजि0) द्वारा संचालित मुस्लिम इमदादी फण्ड के अध्यक्ष हाजी दीन मौहम्मद ने श्री नुसरत खान द्वारा 20,000/- (बीस हजार रू0) का चेक केरल राज्य सरकार को बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए भेजा है। श्री नुसरत खान ने कहा कि सोसायटी हमेशा से ही जनहित के कार्यों को करती आ रही है। इससे पहले भी उत्तराखण्ड में आयी दैवीय आपदा में भी पीड़ित लोगों की मदद हेतु उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में चेक दिया गया था। मुस्लिम अवाम सोशल वेलफेयर सोसायटी गरीब बच्चियों की शादी के लिए भी इमदाद करता है इसके अलावा गरीब लोगों में बचत की आदत डालने हेतु फण्ड की स्थापना की गयी है जोकि वर्ष 2001 से कार्य कर रहा है। इस मौके पर मुस्लिम इमदादी फण्ड के प्रबन्धक हाजी मुसर्रत खान, उप प्रबन्धक मकसूद अहमद भारती, आफिस असिस्टेंट नवाब अहमद एवं मौ0 साजिद आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *