यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने स्क्रीनिंग कमेटी बनाई, जानिए किन को मिली जिम्मेदारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी के गठन का एलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसकी घोषणा की. इस कमेटी का चेयरमैन जितेंद्र सिंह को बनाया गया है, जो राजस्थान से हैं. वहीं, इसके अलावा समिति में दो अन्य सदस्य हैं, जिनमें हरियाणा से दीपेंद्र हुड्डा हैं, और वर्षा गायकवाड़ हैं.

वहीं, कांग्रेस महासचिव व यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू व अराधना मिश्रा के साथ सभी सचिव उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग करेंगे. आपको बता दें कि, यूपी चुनाव के लिए प्रियंका गांधी यूपी का लगातार दौरा कर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही हैं. इससे पहले हाल ही में, प्रियंका गांधी ने रायबरेली का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. साथ ही उनको 2022 के चुनाव के लिए मंत्र भी दिया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही किस तरह से जनता से जुड़ाव करना है उस पर भी चर्चा की गई. प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ न्याय पंचायत अध्यक्ष, नवनिर्वाचित पदाधिकारी व पूर्व विधायकों के साथ भी बैठक कर चुनावी रणनीति के बारे में चर्चा की व उनको चुनावी मंत्र दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *