विपक्ष हंगामा करके जनसंख्या नियंत्रण बिल का कर रहा है विरोध: राकेश सिन्हा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी से सांसद राकेश सिन्हा ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्राइवेट मेंबर बिल के दौरान हंगामा करके विपक्ष उनके जनसंख्या नियंत्रण बिल का विरोध करना चाहता है। सिन्हा का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण आज की जरूरत है और ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर बहस से बचने के लिए विपक्ष प्राइवेट मेंबर बिल के दौरान हंगामा कर रहा है. सांसद ने कहा कि विपक्ष ऐसा निहित स्वार्थ और अपनी वोट बैंक की राजनीति और एक समुदाय के तुष्टिकरण के लिए कर रहा है.

इसलिए जरूरी है जनसंख्या नियंत्रण
बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण आज की जरूरत है. उनका कहना है जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है और इसी अनुपात में जनसंख्या बढ़ती रही तो आने वाले कुछ दशकों में यह गंभीर समस्या पैदा बन सकती है. सिन्हा का कहना है कि संसाधन सीमित है और अगर जनसंख्या का दबाव बढ़ता है तो भविष्य में विभिन्न तनाव खड़े हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह तनाव प्रादेशिक राष्ट्रीय सांप्रदायिक जातीय या फिर किसी और तरह का हो सकता है. बीजेपी सांसद का आरोप है कि कुछ लोग निहित स्वार्थ के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध कर रहे हैं. सिन्हा ने आरोप लगाया कि जनसंख्या जिहाद के कारण एक विशेष वर्ग इस प्राइवेट मेंबर बिल और इस तरह के कानून का विरोध कर रहा है. इसके साथ ही साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून के विरोध के लिए एक मल्टीनेशनल कंपनी का ऐसा वर्ग है जो भारत से सस्ता मजदूर जाता है. उन्होंने कहा कि उन मल्टीनेशनल कंपनी को इस बात से कोई मतलब नहीं कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर कितना जोर पड़ता है और भारत में श्रम का कितना सम्मान होता है. सिन्हा ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर के उत्तर प्रदेश सरकार और असम सरकार की पहल का भी स्वागत किया और कहा कि इस को लेकर के राष्ट्रीय स्तर पर एक नीति बननी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *