Big Breaking: मध्‍य प्रदेश के चार शहरों में सम्पूर्ण लॉकडाउन

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना बढ़ते मामलों को देखते हुए चार शहरों छिंदवाड़ा, रतलाम, बैतूल और खरगौन में शनिवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला। लोग स्वेच्छा से लॉकडाउन का पालन करते दिखे। यहाँ सड़कों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। इनमें से तीन शहर रतलाम, बैतूल और खरगौन में शुक्रवार 10 बजे से सोमवार सुबह 6.00 बजे तक 56 घंटे का लॉकडाउन है, जबकि छिंदवाड़ा में गुरुवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6.00 बजे तक कुल 80 घंटों का लॉकडाउन लागू है। कोरोना लॉकडाउन के चलते इन चारों शहरों में शनिवार सुबह से सभी बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और दुकानें पूरी तरह बंद हैं और सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी नहीं रही। वही जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और बेवजह घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। अधिकांश लोग स्वेच्छा से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं।

शुक्रवार को यहां कोरोना ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये और एक दिन में सर्वाधित 2777 मामले सामने आए। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 13 शहरों में रविवार को लॉकडाउन घोषित किया है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगोन, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, रीवा, छिंदवाड़ा, सौंसर और नीमच शामिल हैं। बीते दो रविवार से यहां लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसके बाद भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। इसी को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में रतलाम, बैतूल और खरगौन में स्वेच्छा से शनिवार-रविवार को लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया, जबकि छिंदवाड़ा में व्यापारियों की मांग को देखते हुए तीन दिन का लॉकडाउन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *