PM मोदी को सीएम केजरीवाल ने लिखी चिट्ठी, सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने चिपको आंदोलन के प्रेरणस्रोत व प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि इस वर्ष हम आजादी की 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. सुंदरलाल बहुगुणा जी ने अपना बचपन गांधी जी की प्रेरणा में आजादी के लिए संघर्ष करते हुए बिताया. आजादी के बाद वे विनोभा भावे जी की प्रेरणा में भूदान में लग गए. जिस समय दुनिया आंख बंद कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में लगी थी, उस वक्त बहुगुणा जी पर्यावरण बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे थे.

सीएम केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा- “उनके (सुंदरलाल बहुगुणा) द्वारा उत्तर भारत के हिमालय से शुरू किया गया चिपको आंदोलन दक्षिण भारत के कर्नाटक तक पहुंच गया. हम भारत के लोगों का सौभाग्य है कि उनके जैसा व्यक्तित्व हमारे देश में पैदा हुए और हमारे लिए प्रेरणास्रोत बने.” बता दें कि पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का निधन इसी साल 21 मई को 94 वर्ष की आयु में हो गया. उत्तराखंड के एक अस्पताल में अंतिम सांसे लीं. कोरोना संक्रमण व अन्य बीमारियों के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अपने 2 पेज के पत्र में अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से सुंदरलाल बहुगुणा के निधन के बाद उन्हें भारत रत्न देने की मांग के साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीएम केजरीवाल का एक बयान सामने आया था, उसमें उन्होंने बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग की थी. इसके बाद अब पत्र लिखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *