Uttarakhand: भारी मात्रा में बर्फ पिघलने से आई आपदा: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

ऋषिकेश। उत्तराखंड के चमोली में नंदा देवी ग्लेशियर की वजह से मची तबाही मामले में पुलिस का ताजा बयान सामने आया है। जिसके मुताबिक पुलिस को अभी तक 202 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है। उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि कल (रविवार) के हादसे में अभी तक लगभग 202 लोगों के लापता होने की सूचना है, वहीं 19 के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए है।

पुलिस ने कहा कि शोक और दुःख की इस घड़ी में प्रशासन आपके साथ है। कृपया सहयोग बनाए रखें। राहत-बचाव कार्य त्वरित रूप से जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अभी तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अब तक हमने 18 शव को बरामद किया है और लापता लोगों की तलाश जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक तपोवन टनल से मलबा हटाया जा रहा है। अभी तक मशीनों के जरिए करीब 100 मीटर तक टनल की सफाई हो चुकी है। रेस्क्यू टीम टनल में फंसे लोगों को बचाने के लिए तेजी से कार्य में जुटी हुई है। हालांकि, शाम तक सफलता मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *