मई में हो सकती है मोदी-ट्रम्प की पहली मुलाकात
नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच पहली मीटिंग मई में हो सकती है। दोनों सरकारें मोदी की वॉशिंगटन डीसी विजिट को लेकर प्लानिंग कर रही हैं। इसके अलावा, दोनों नेताओं की मुलाकात अगले जी-20 समिट के इतर भी हो सकती है। यह समिट जुलाई में हैम्बर्ग में होगी। ऐसी खबर है कि इससे पहले दोनों सरकारें एक बाइलेट्रल मीटिंग के पक्ष में हैं।