निशंक हो सकते हैं उत्तराखण्ड के सीएम!

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पद के लिए डा. रमेश पोखरियाल निशंक का नाम सबसे आगे चल रहा है। जबकि चर्चा में सतपाल महाराज के अलावा त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं प्रकाश पंत का नाम सीएम पद के लिए उठ रहा था। लेकिन जिस तेजी से निशंक के सीएम बनने की खबरें राजनैतिक गलियों में सुनने को मिल रही हैं उससे भाजपा विधायकों में जो सीएम पद की दौड़ में शामिल हैं बैचेनी बढ़ने लगी है। वैसे आपको बता दें कि केन्द्रीय हाईकमान ने विधायकों में से ही मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी लेकिन जैसे ही गोवा के मुख्यमंत्री पद हेतु केन्द्रीय मंत्री मनोहर पार्रिकर का नाम फाइनल हुआ उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री बनने का सपना संजोय बैठे सांसद को एक उम्मीद की किरण नजर आने लगी और अपने समर्थकों के माध्यम से हाईकमान के समक्ष अपने-अपने नेताओं को मुख्यमंत्री बनाये जाने के मिशन में लग गये। और इसमें सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला नाम है डा. रमेश पोखरियाल निशंक का। डा0 निशंक ने मुख्यमंत्री रहते हुए उत्तराखण्ड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का भरसक प्रयास किया। उन्हीं के कार्यकाल में कुंभ मेले का सफल आयोजन हुआ जिससे डा. निशंक को देश में ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में सराहा गया। अगर भाजपा हाईकमान डा. निशंक को उत्तराखण्ड का सीएम बनाती है तो निश्चित ही उत्तराखण्ड विकास की ओर अग्रसर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *