गुजरात में केजरीवाल की रैली
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल 26 मार्च को गांधीनगर के सत्याग्रह ग्राउंड में रैली करेंगे. उनकी इस रैली को लेकर ट्विटर पर शुक्रवार को #ChaloGandhinagarWithAK ट्रेंड हुआ. इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अरविंद केजरीवाल को लेकर लोगों ने जमकर कमेंटबाजी की. ट्विटर पर किसी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की तारीफों के पुल बांधे तो कुछ इस हैशटैग के बहाने दिल्ली के सीएम पर तंज कसते नजर आए. आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने केजरीवाल की गांधीनगर में होने वाली रैली में लोगों से शामिल होने की अपील करते हुए इतिहास रचने की बात कही. वहीं केजरीवाल के एक फैन ने फोटो शेयर की, जिसमें आप सरकार को बीजेपी की तुलना की गई है. हालांकि, इस सब के बीच एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया कि यदि अरविंद केजरीवाल एक राज्य से दूसरे राज्य ही जाते रहेंगे तो वो दिल्ली में सरकार कब चलाएंगे.