संसद में बोलीं जया बच्चन
बजट सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा का मुद्दा उठा. इस मुद्दे पर सदन में हंगामा भी हुआ. वहीं इस दौरान एसपी सांसद जया बच्चन महिला सुरक्षा को लेकर एक बार आक्रामक तेवरों में नजर आईं. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की. जया बच्चन ने सदन में सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ‘महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ बड़े कदम उठाने की जरूरत है. आप गायों को बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कम नहीं हो रहे.’ जया बच्चन के इस बयान का सदन में स्वागत किया गया. कई सांसदों मेज थपथपा कर उनकी बात का समर्थन किया. अलीगढ़ के बीजेपी यूथ विंग के नेता योगेश वार्षणे ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर काटने पर ईनाम का ऐलान किया है. योगेश ने ममता का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये देने का ऐलान किया. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गये जुलूस पर लाठीचार्ज से आहत आकर योगेश ने ऐसा किया.