डोकलाम पर सुलह
भारतीय सेना ने सोमवार को डोकलाम के आसपास के क्षेत्र से सेना हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चीन भी अपने सैनिकों को वहां से हटा रहा है. सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी. चीन और भारत के बीच डोकलाम में लगभग तीन महीने के गतिरोध के बाद सैनिकों को हटाने पर सहमति बनी है.
दोनों देश अपनी-अपनी सेनाओं को हटाएंगे. सोमवार दोपहर बाद से डोकलाम से भारतीय सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई. डोकलाम सीमा पर भारत के लगभग 350 से 400 जवान तैनात हैं. भारत ने तब तक डोकलाम से अपने सैनिकों को हटाने से इनकार कर दिया था, जब तक चीन अपने सैनिकों को नहीं हटाता है. डोकलाम में भारत-भूटान-चीन त्रिजक्शन पर भारतीय सैनिकों ने चीन को सड़क निर्माण करने से रोक दिया था, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच गतिरोध पैदा हो गया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि दोनों देश डोकलाम से अपनी सेनाएं हटाने पर सहमत हो गए हैं.