आजाद अली बने प्रीतम सिंह के खास
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश कांग्रेस समिति के लिए 78 को-आॅप्टेड सदस्यों की जंबो लिस्ट जारी की है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने अपने खास और वर्तमान पदाधिकारियों के साथ-साथ पूर्व पदाधिकारियों को भी जगह दी है। वहीं उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आजाद अली को पीसीसी में सदस्य मनोनीत किये जाने पर समस्त मुस्लिम समुदाय में खुशी का माहौल है। एक खास मुलाकात में आजाद अली ने कहा कि मैं अपने प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझ पर पुनः विश्वास जताते हुए एक बार और पार्टी में काम करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और माननीय प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में निकाय चुनाव को सफल बनाकर लोकसभा चुनाव में कांगे्रस पार्टी की जीत की नींव रखेगी। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी, पूर्व सांसद एवं पीआरओ उत्तराखण्ड जेपी अग्रवाल जी के अलावा सभी पदाधिकारियों को धन्यावद दिया।