देवभूमि फिर हुई शर्मसार
Dehradun : जंगल के रास्ते युवक के साथ बाइक पर जा रही युवती को शुक्रवार रात तीन युवकों ने रोक लिया। युवती से जबरदस्ती करने लगेए विरोध करने पर तीनों युवकों ने युवक को मारपीट करके भगा दियाए जबकि युवती को जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती को अगवा करने की सूचना पर पुलिस ने पूरी रात जंगल में युवती की तलाश शुरू की। शनिवार सुबह करीब चार बजे जंगल से युवती बरामद हुई। इस दौरान पुलिस के साथ युवती को तलाशने गया युवक गायब हो गया। पुलिस आरोपियों के साथ युवती के साथ बाइक से जा रहे युवक की भी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक एक युवक शुक्रवार देर रात झनकईया थाने पहुंचा और बताया कि रात करीब नौ बजे वह एक युवती को जंगल के रास्ते उसके घर छोड़ने जा रहा था। इसी बीच तीन युवकों ने उन्हें रोका और युवक को मारपीट करके भगा दिया।
इस खबर पर झनकईया थानाध्यक्ष प्रभात कुमार बाइक सवार युवक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन वहां युवती नहीं थी। हालांकि वहां पर युवती के साथ छीना झपटी के निशान जरूर मिले। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर थानाध्यक्ष रातभर जंगल में युवती की तलाश करते रहे।