उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने किया प्रदेश का नाम रोशन
देहरादून। बंगलूरू में खेले गए नागेश ट्रॉफी के तीसरे संस्करण के पहले मुकाबले में उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने जम्मू कश्मीर की टीम को करारी शिकस्त देकर प्रदेश का नाम रोशन किया। सोमवार को दोनों टीमों के बीच प्रतियोगिता का पहला टी-20 मुकाबला खेला गया।
टीम के कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू कश्मीर की टीम आठ विकेट खोकर 169 रन बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम ने एक विकेट खोकर 18.3 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के लिए गंभीर सिंह चौहान (बी3) ने सबसे अधिक 76 रन बनाए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। आशीष सिंह नेगी (बी3) ने 28 और सागर सिंह (बी3) ने 30 रन बना टीम को जीत की ओर पहुंचाया।