Big Breaking: अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले नीतीश कुमार
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। बुधवार शाम नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। सूत्र बता रहे हैं कि तीनों नेता अमित शाह के आवास पर मिले। इस दौरान बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद विभाग के बंटवारे को लेकर भी बात हुई। साथ ही साथ विकास के कार्यों को कैसे किया जाए इसके लिए भी मेगा प्लान तैयार किया गया।
नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। जब नीतीश कुमार से पत्रकारों ने इस मुलाकात के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद तो मुझे यहां आकर मिलना ही था, क्योंकि कोरोना वायरस का दौर चल रहा था इस वजह से थोड़ा विलंब हो गया। आने जाने की शुरुआत हो गई है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल में कहा कि उसमें क्या दिक्कत है, वह तो हो ही गया। बिहार में बजट सत्र 2019 फरवरी से शुरू होगा। नीतीश कुमार से मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कुछ लोगों में नाराजगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि या पार्टी तय करती है। अगर किसी को अच्छा नहीं लगा तो वह उनका निजी है। हम लोगों की सेवा कर रहे हैं और आगे भी सेवा करते रहेंगे।