उत्तराखंड विस सत्र: सरकारी महाविद्यालयों के एक लाख छात्रों को टैबलेट देगी सरकार
उत्तरखंड विधासभा के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है। सदन में प्रश्नकाल के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब कोरोना के दौरान विधायक निधि पर लगाई गई कटौती को हटा दिया है। वहीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों के बाद अब सरकार सरकारी डिग्री कॉलेज के छात्रों को भी टैबलेट देगी। उधर, प्रश्नकाल में निवेशक सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई। उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि सम्मेलन में सरकार ने 26 करोड़ रुपये खर्च किए थे। 1.24 लाख पूंजी निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। 31 जुलाई 2021 तक 538 परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो चुका है। 538 प्रोजेक्ट पूरा होने पर 74780 लोगों को रोजगार मिलेगा है।
सीएम ने ये घोषणाएं भी की
– कोविड के कारण विधायक निधि में एक करोड़ की कटौती को हटा दिया गया है। अब विधायकों को विधायक निधि पूरी मिलेगी।
– सरकारी डिग्री कॉलेज के एक लाख छात्रों को टैबलेट देगी सरकार। इससे पहले सरकार 10वीं और 12वीं के छात्रों को टैबलेट देने की घोषणा कर चुकी है।
– कैंटोनमेंट बोर्ड एरिया में पूर्व सैनिकों को आवास कर में राहत मिलेगी।
– भू-कानून के लिए पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी। सर्वदलीय हो सकती है समिति। समिति भू-कानून को लेकर सरकार को सुझाव देगी।
– कोरोना महामारी में अहम भूमिका निभाने के लिए पुलिस कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर को एकमुश्त 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
– पटवारी, लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों, ग्राम एवं पंचायत सहायकों को भी 10 हजार एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
– हर सरकारी स्कूल में शौचालय बनेंगे। छात्राओं के लिए अलग शौचालय बनेंगे।
– डॉ. शिवानन्द नौटियाल छात्रवृत्ति प्रतिमाह 250 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए होगी।
– श्रीदेव सुमन मेधावी छात्रवृत्ति योजना 150 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए की घोषणा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाएगी सरकार
प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा है, जिस पर जल्द ही सरकार फैसला लेगी। शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान कार्यस्थगन के तहत विधायक आदेश चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय का मुद्दा उठाया। इस पर विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि उत्तराखंड, देश का दूसरा ऐसा राज्य है जो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सबसे ज्यादा मानदेय देता है। उन्होंने बताया कि केरल में दस हजार मानदेय दिया जाता है, जबकि उत्तराखंड में 7500 रुपये दिया जाता है। इसमें केंद्र सरकार की ओर से 4500 रुपये और राज्य सरकार की ओर से तीन हजार रुपये दिए जाते हैं। इसी प्रकार, मिनि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 4750 और सहायिका को 3500 रुपये मिलते हैं।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सुपरवाइजर के पद पर 50 प्रतिशत पद आरक्षित रखे गए हैं। उन्हें वर्ष में 13 दिन अवकाश सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। पहले विधवा को इन 50 प्रतिशत पदों पर प्राथमिकता मिलती थी, लेकिन उनकी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में कोरोना में काम पर 1000 रुपये, रक्षाबंधन में भी 1000 रुपये का प्रोत्साहन दिया गया। इसके बाद 28 मई 2021 को 1000 देने की घोषणा हुई।
26 जुलाई को कोरोना माहमारी में काम पर पांच माह तक 2000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा हुई, जिसका अनुपूरक बजट में प्रावधान किया गया है। महामारी के दौरान ही 1000 रुपये रक्षाबंधन की घोषणा की है। टीएचआर, मातृत्व योजना, वात्सल्य आदि योजनाओं का लाभ भी उन्हें दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना से बचाव के तहत प्रशिक्षण और मास्क, सैनिटाइजर सहित सभी बचाव के साधन उपलब्ध कराए गए हैं। 60 वर्ष की आयु पूरी करने पर एकमुश्त 30 हजार रुपये दिए जाते हैं। बीमा योजना का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि सरकार उनका मानदेय और बढ़ाने पर विचार कर रही है। विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जिसे जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा।