मध्य प्रदेश राज्यसभा पोलः कांग्रेस नहीं लड़ेगी राज्यसभा सीट का चुनाव
भोपाल: मध्य प्रदेश में एक सीट पर होने जा रहे राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भले उम्मीदवार खड़ा न करने का फैसला किया हो लेकिन उसकी एक शर्त ने सियासी माहौल गरमा दिया है. कांग्रेस ने बीजेपी के सामने मांग रखी है कि राज्यसभा के लिए उसका जो भी उम्मीदवार हो वो अनुसूचित जाति वर्ग से होना चाहिए. कांग्रेस का कहना है थावरचंद गहलोत क्योंकि अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं और उनके इस्तीफे के कारण से ही ये सीट रिक्त हुई है, लिहाजा बीजेपी अब जो भी उम्मीदवार मैदान में खड़ा करे वो अनुसूचित जाति वर्ग से होना चाहिए. हालांकि कांग्रेस की इस मांग को बीजेपी ने निराधार करार देते हुए कहा है कि बीजेपी में कोई भी फैसला सामूहिक स्तर पर होता है. हाईकमान ये तय करता है कि उम्मीदवार कौन होगा.
बीजेपी में कौन है दावेदार?
इधर बीजेपी में राज्यसभा के लिए कई नाम चल रहे हैं. अगर अनुसूचित जाति वर्ग से ही बीजेपी किसी को उम्मीदवार बनाती है तो फिर अनुसूचित जाति मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह का नाम उम्मीदवार के तौर पर सामने आ सकता है. हालांकि इसमें एक पेंच यह भी है कि अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले थावरचंद गहलोत के केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटने के बाद अनुसूचित जाति कोटे के ही सांसद वीरेंद्र खटीक को मंत्री बनाया जा चुका है. ऐसे में कोई चेहरा अनुसूचित जाति वर्ग से ही राज्यसभा में जाने वाला होगा इसे लेकर अभी थोड़ा संशय है. उधर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी राज्यसभा में जाने वालों की सूची में शामिल माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस भी इस पद के लिए जोर लगा रही हैं. एक संभावना ये भी है कि कोई नया नाम दिल्ली से भेजा जा सकता है.