उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए मतदान 14 फरवरी को, सीएम धामी ने लोगों से की 100% वोट की अपील
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी यानि कल सोमवार को मतदान किए जाएंगे। उत्तराखंड की टोटल 70 विधानसभा सीटों में 632 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि, वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, सब लोग 100% मतदान के लिए आएं, प्रात: काल सबको सबसे पहले मतदान करना है और फिर जलपान करना है। ऐसी सरकार चुननी है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चले और उत्तराखंड को आगे बढ़ाए। विपक्ष पर निशाना साधते हुए धामी ने आगे कहा कि,विपक्ष की हमसे कोई टक्कर नहीं है, विपक्षी लोग अपने अंतर कलह में आपस में ही टकरा रहे हैं। अपनी पार्टी के अंदर ही उनकी टक्कर चल रही है।