केजरीवाल सरकार ने 5,000 बच्चों को दी CUET की फ्री कोचिंग
नई दिल्ली. देशभर में उच्च शिक्षा में दाखिला के लिए पहली बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 15 जुलाई से अलग-अगल तारीखों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी जोकि अगस्त माह तक चलेगी. इस परीक्षा की तैयारियां करवाने को लेकर दिल्ली सरकार के विभिन्न स्कूलों में अनूठी पहल की गई जिसमें 5,000 से ज्यादा बच्चों को फ्री कोचिंग दी गई है. सीयूईटी की एंट्रेंस परीक्षा से पहले, डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कौटिल्य सर्वोदय विद्यालय, चिराग एन्क्लेव में विद्यार्थियों के एंट्रेंस की तैयारियों के अनुभवों को जानने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उनसे बातचीत की. उनके साथ शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता, प्रधान शिक्षा सलाहकार शैलेंद्र शर्मा, क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक के एस उपाध्याय, शिक्षा उप निदेशक, दक्षिण पूर्वी दिल्ली डॉ. संजय चतुर्वेदी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी प्रमुख रूप से शामिल रहे.