MP News: संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 210 मेगावॉट की यूनिट बंद
मध्यप्रदेश की बिजली व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाला संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र फिर एक बार सुर्खियों में आ गया है। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के मंगठार में बने इस ताप विद्युत केंद्र की एक यूनिट बंद हो गई। रविवार को इकाई नंबर एक 210 मेगावॉट की यूनिट में तकनीकी खराबी के बाद से ही युनिट में उत्पादन ठप हो गया है। बता दें कि लगातार कई बार महीनों में यूनिट ठप होती रहती है।
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की यूनिट बंद होने से काफी नुकसान होता है, बावजूद उसके प्रति गंभीरता नहीं बरती जा रही। मेंटेनेंस के नाम पर लाखों का बजट आता है। महीनों में कई बार ऐसा होता है जब ट्रिपिंग की जाती है और यहां तक कि विद्युत उत्पादन ही पूरी तरह से बंद हो जाता है। इससे मेंटेनेंस कहां खर्च हो रहा है, जैसे सवाल उठने लगे हैं। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की यूनिटों में लगातार खराबी के यूनिट में उत्पादन ठप हो गया और कुछ यूनिटो में उत्पादन भी कम हो रहा है।