Indore News: घटना स्थल पर पहुंचे सीएम, नाराज रहवासियों ने की नारेबाजी
इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी में हुए हादसे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आए। वे परिजनों से मिले और घटनास्थल पर भी पहुंचे। यहां नाराज लोगों ने नारेबाजी की। घटनास्थल पर पांच मिनट रुकने के बाद वे रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। राहत कार्य अभी भी जारी है। प्रदेशभर में ऐसी कुएं-बावड़ियों की जांच की जा रही है, जो खुली है या उन पर निर्माण किया गया है। उन्हें ढका जाएगा ताकि इस तरह की घटना की पुर्नरावृति न हो। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बोरवलों की जांच के भी निर्देश दिए गए है। बोरवले खुले मिले तो बोरिंग कराने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री के अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी अस्पताल गए और घायलों से बात की।
रहवासी बोले- पहले क्यों नहीं बुलाया सेना को
मौके पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक आकाश विजयवर्गीय, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा व अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। नाराज रहवासियों ने उनसे कहा कि बचाव कार्य समय पर चलता तो कई लोगों की जान बच सकती थी। सेना को बुलाने में देर क्यों की गई। यदि हादसा होते ही सेना आ जाती तो ३५ लोगों की जानें नहीं जाती।