Bhopal News: शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर सड़क का नामकरण
भोपाल: प्रदेश में स्थानों और सड़कों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है. अब ऐशबाग स्टेडियम का नाम बदला जा रहा है. इस स्टेडियम का नया नाम कैलाश नारायण सारंग स्टेडियम होगा. वहीं, जहांगीराबाद चौराहे से एक्सटाल कॉलेज की ओर से पाता तक जाने वाले रास्ते का नया नाम बाबूलाल गौर मार्ग होगा. यहीं नहीं, लालाघाटी में मौजूद गुफा मंदिर से सुल्तानिया इन्फेंट्री तक के रास्ते का नाम ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह मार्ग होगा. बता दें इसके निर्देश नगर आयुक्त केवीएस चौधरी द्वारा शुक्रवार यानी 28 अप्रैल को जारी किए गए. साथ ही पिछले महीने 21 मार्च को संचालित हुए नगर निगम की बैठक में इसका ऐलान हुआ. इससे पहले भोपाल में कई जगहों के नाम बदले गए हैं. इसमें से एक हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रखा गया. ग्राम पंचायत इस्लाम नगर का नाम बदल कर जगदीशपुर रखा गया और बरखेड़ा पठानी का नाम बदल कर लाल बहादुर शास्त्री नगर रखा गया है.
इसलिए बदला सड़क का नाम
तमिलनाडु के कुन्नूर में आठ दिसंबर 2021 को हेलीकाप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की मौत हो गई थी. इसी हादसे में वरुण सिंह भी शहीद हो गए थे. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का परिवार भोपाल में ही रहता है. इस दुर्घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि भोपाल की एक सड़क का नाम बलिदानी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर होगा. जिसके बाद नगर निगम ने गुफा मंदिर से सुल्तानिया इन्फेंट्री तक के रास्ते का नाम ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह मार्ग रखा दिया.