ट्रेंडिंग समाचारराष्ट्रीय

पाकिस्तान के ड्राइवर ने की भारत और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, वीडियो वायरल

अमेरिका सहित पूरी दुनिया भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोहा मान रही है। यहां तक कि भारत के कट्टर दुश्मन पाकिस्तान के नागरिक भी पीएम मोदी के मुरीद हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर भारत और पीएम मोदी की तारीफ करते आम पाकिस्तानी नागरिकों का वीडियो साझा किया जाता है। ऐसा ही एक वीडियो एस्ट्रोकाउंसल केके हैंडल से साझा किया गया है, जिसमें दुबई में टैक्सी चलाने वाले पाकिस्तानी नागरिक तनवीर का वीडियो है। तनवीर कहता है, पीएम मोदी के लिए प्रार्थना करो, दुआ करो, देखो हमारा (पाकिस्तान) क्या हाल हो गया, चार सौ पांच सौ रुपये किलो आलू और प्याज है।

किस तरह की तारीफ

दुनिया में सबसे सस्ता मुल्क भारत है। वह भी मोदी जी के कारण। उनका कोई नहीं है, एक बूढ़ी मां थी वह भी चल बसीं। आप ही उनका परिवार हो। तनवीर कहता है कि जी-20 का आयोजन उन्होंने पूरे अरब को जोड़ लिया और 2035 तक अबु धाबी से कतर बहरीन, सऊदी, कुवैत और मुंबई को जोड़ने वाली ट्रेन का जिक्र किया। उसने इसके साथ ही विदेशों में भारतीयों का जिक्र भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *