Udham Singh Nagar News: जनजाति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रम्पुरा ने जीता
बाजपुर। गांव नगदपुरी स्थित मैदान में चल रहे जनजाति किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को गांव रम्पुरा और मटकोटा टीम के बीच हुआ। इसमें रम्पुरा टीम ने 14 ओवरों में चार विकेट से मैच जीतकर ट्राॅफी पर कब्जा कर लिया। मटकोटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 75 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी गांव रम्पुरा की टीम ने 14 ओवर में ही 4 विकेट से मैच जीत लिया। आयोजक अजय सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को शुरू हुए टूर्नामेंट में जनजाति समाज की 23 टीमों ने प्रतिभाग किया। मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज रम्पुरा के खिलाड़ी कुंवर सिंह रहे। अवतार सिंह और कमल यादव ने एंपायरिंग की। विजेता टीम को ट्राॅफी और 8500 रुपये नकद पुरस्कार और उप विजेता टीम को ट्राॅफी और 4000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहां चार्ली सिंह, पवन सिंह, सुनील सिंह, वीरू सिंह, पप्पू सिंह, अमर आदि मौजूद रहे। संवाद