उत्तराखण्ड Uttarakhand: डीजीपी के निर्देश…प्रदेश में बनेगा स्टेट साइबर क्राइम हेडक्वार्टर December 13, 2024 Kaumi Guldasta राज्य में साइबर क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगाने और जांच में गुणवत्ता लाने के लिए स्टेट साइबर क्राइम हेडक्वार्टर (साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) बनाया जाएगा। इसके साथ ही हर जिले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशनों को भी स्थापित किया जाएगा।