देहरादून नगर निगम के वार्ड 49 भगत सिंह कालोनी से अब्दुल रहमान विजयी
नुसरत एन. खास की खास रिपोर्टः
देहरादून नगर निगम के वार्ड नम्बर 49 भगत सिंह कालोनी में भाजपा प्रत्याशी का सीधा मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान से था जहां पर रायपुर के विधायक उमेश शर्मा ने दो बार जनसभाओं को सम्बोधन किया बावजूद इसके वार्ड की जनता ने समाज सेविका श्रीमती रईस फातमा द्वारा खड़ा किया गया निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान पर भरोसा जताया और भारी मतों से विजयी बनाया। आपको बता दें कि वार्ड नं0 49 भगत सिंह कालोनी से कांग्रस के प्रत्याशी इलियास अंसारी पर नदी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगा था जिस कारण उनका पर्चा निरस्त हो गया था। जनता ने उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्या रईस फातमा पर भरोसा जताते हुए निर्दलीय प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाई जिसका पूरा श्रेय रईस फातमा और मौ0 शाहनवाज को जाता है जिनकी मेहनत ने इस बात को सिद्ध कर दिया कि बिना पार्टी बैनर के भी एक साधारण से व्यक्ति को भी आसानी से जीताया जा सकता है ।
रईस फातमा ने अब्दुल रहमान को जीत की मुबारकबाद देते हुए भगत सिंह कालोनी की जनता का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जितना प्यार और सहयोग मुझे दिया मैं विश्वास दिलाती हूं कि क्षेत्र के विकास के लिए हमारा पार्षद पूरी ईमानदारी के काम करेगा।