उत्तराखण्ड

Uttarakhand Budget Session: भाजपा विधायकों ने बनाई विपक्षी हमलों की काट की रणनीति

भाजपा ने विधानमंडल दल की बैठक विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी हमलों की काट की रणनीति बनाई। विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की उपस्थिति में हुई बैठक में सभी सदस्यों से सदन में पूरी तैयारी के साथ आने और पूरी सक्रियता के साथ भागीदारी की अपेक्षा की गई। बैठक में पार्टी नेतृत्व ने संगठन, सहकारिता और पंचायत चुनाव को लेकर भी सदस्यों को जानकारी दी गई।

बैठक में सभी सदस्यों से कहा गया कि वे विपक्ष के नकारात्मक रवैये का राज्य सरकार की कल्याणकारी और योजनाओं और फैसलों से जवाब दें। खासतौर पर समान नागरिक संहिता के मामले में राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करें और सशक्त भू-कानून की दिशा में अभी तक राज्य सरकार के उठाए गए कदमों की जानकारी दें। सदस्यों से अपेक्षा की गई कि वे सदन में अपने क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों को उठाते समय ऐसी परिस्थितियां बनाने से बचेंगे जिनके चलते सत्तापक्ष को असहज होना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *