देहरादून समेत आठ जिलों में कांग्रेस के जिला पंचायत बोर्ड बनेंगे : सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: उत्तराखंड में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की गिनती के नतीजे कांग्रेस की लहर और भाजपा की विदाई का संदेश दे रहे हैं यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने गिनती के बाद राज्य के विभिन्न जनपदों से आ रही सूचनाओं के आधार पर कही।
श्री धस्माना ने कहा कि राजधानी देहरादून में पार्ट के द्वारा अधिकृत किए गए १६ में से १२ उम्मीदवार अब तक चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व चकराता के विधायक श्री प्रीतम सिंह के सुपुत्र अभिषेक के अलावा देहरादून में अब तक घोषित परिणामों में बर्नाड वात्सिल से श्री अभिषेक सिंह पुत्र पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, मंगरोली से श्री वीरेंद्र सिंह, राएगी से श्री श्याम सिंह, बायला से श्री प्रवीण रावत, मोहना से श्री केशर सिंह, लाखामंडल से अमिता वर्मा, आरा से श्री दिवान सिंह तोमर, चंद्रोटी पुंडीर, एटनबाग से पिंकी रोहिला, केदारवाला से हेमलता आजाद, नवाबगढ़ से संजय किशोर, माजरी ग्रांट से सुखविंदर कौर ने जीत का परचम लहराया।