बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास सुबह से बाधित, 1000 यात्री फंसे
पीपलकोटी के पास बदरीनाथ हाईवे सुबह सात बजे बाधित हो गया था, दोपहर तक भी हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खुल पाया है। पुलिस प्रशासन की ओर से तीर्थ यात्रियों को पीपलकोटी, पाखी, टंगड़ी, ज्योर्तिमठ, चमोली, छिनका में रोका गया है। हाईवे के दोनों और करीब 1000 तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं। हाईवे को खोलने का काम जारी है। जेसीबी और पोकलेन मशीन की सहायता से हाईवे को खोला जा रहा है। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि हाईवे शाम तक सुचारू हो पाएगा। इधर, हाईवे को ना खुलता देख कई तीर्थ यात्री पीपल कोटी से वापस जाने लगे हैं