स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खेल जगत ने दी देशवासियों को बधाई, वीरेंद्र सहवाग ने इस खास अंदाज में दी शुभकामनाएं
आज 15 अगस्त को पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसके चलते हर घर जहां तिरंगा देखने को मिलता है। वहीं देश के क्रिकेटर्स भी इसके जश्न में खोए हुए हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, इरफान पठान सहित तमाम खिलाड़ियों ने 15 अगस्त के दिन देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
वहीं, इरफान पठान ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, हमें कड़ी मेहनत से आजादी मिली है और हमारा कर्तव्य है कि हम इसे जीवित रखें- भावना से, कर्म से और एकता से, जय हिन्द!