उत्तराखण्ड

उत्तराखंड बोर्ड के प्रश्नपत्रों में बड़ा बदलाव, 20% पूछे जाएंगे इस तरह के सवाल

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद इस साल बोर्ड के प्रश्नपत्र में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड की ओर से प्रश्नपत्र में 20 फीसदी हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल (उच्च कोटि का चिंतन कौशल) के प्रश्नों को शामिल करने जा रहा है। इससे परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की क्षमता का पता चल सकेगा। इसके लिए बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के शिक्षा स्तर को बढ़ाने व भविष्य की शिक्षा प्रणाली को देखते हुए बोर्ड अधिकारियों ने प्रश्नपत्रों में हाई आर्डर थिंकिंग स्किल के प्रश्न जोड़ने का निर्णय लिया है। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के हर विषय के प्रश्न पत्र में 20 फीसदी इस तरह के प्रश्न होंगे। इससे यह पता चलेगा कि परीक्षार्थी ने प्रश्न का उत्तर समझकर दिया है, या फिर केवल उत्तर को केवल रटा है।
ये है हाई आर्डर थिंकिंग स्किल

हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल से परीक्षार्थी के विश्लेषण, मूल्यांकन और निर्माण जैसे कौशलों का परीक्षण किया जाएगा। रटने के बजाय, ये कौशल छात्रों को सीखी गई जानकारी को सक्रिय रूप से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। छात्रों को समस्याओं का समाधान करने, विचारों के बीच संबंध बनाने और नई जानकारी को सक्रिय रूप से लागू करने में कौशल मदद करते हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं में होगा कारगर
हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल में इस तरह के प्रश्नों को जोड़ा जाएगा जो कि परीक्षार्थी के इंटरमीडिएट के बाद प्रतियोगी परीक्षा समेत उच्चतर शिक्षा में भी में परीक्षार्थियों काम आ सके। इससे परीक्षार्थियों को आगामी परीक्षाओं में काफी फायदा मिलेगा।

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में हाई आर्डर थिंकिंग स्किल के 20 फीसदी प्रश्न जोड़े जाएंगे। इसके लिए बोर्ड स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। – बृजमोहन रावत, अपर सचिव, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *