Haridwar News: अर्धकुंभ को महाकुंभ बनाने में जुटा शासन, संतों की रार…
अर्धकुंभ को पूर्णकुंभ या महाकुंभ की संज्ञा देकर शासन और प्रशासन जहां तैयारियों में जुटा है, वहीं अखाड़े और आश्रम से कुछ लोग समय-समय पर बयान जारी कर पूरी तैयारी को असमंजस में डाल रहे हैं। इससे न केवल मेला प्रशासन सकते में आ रहा है, बल्कि चर्चाएं भी आम हो रही हैं।
बता दें कि बीते दिनों एक अखाड़े के शीर्ष संत ने अपने बयान में कुंभ की तैयारियों पर सवाल उठाए तो प्रशासन घूम-घूमकर सभी अखाड़ों के संतों का वीडिया बयान बनाकर वायरल किया। यह प्रयास उस संत के बयान का खंडन करना बताया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें न तो वार्ता के लिए बुलाया गया और न ही कोई चर्चा की गई। अब फिर से एक आश्रम में साधु समाज की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता और संचालन करते हुए संत, महंत ने खुद की उपेक्षा बताते हुए कुंभ को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की। यही नहीं इस बैठक में अखाड़ा परिषद के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े किए गए। इस आरोप-प्रत्यारोप और आपत्ति के बीच बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष सामने आए। उन्होंने वीडियो बयान जारी करते हुए न केवल उन लोगों पर हमला बोला जो कुंभ पर सवाल खड़े कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने इसे वर्चस्व की लड़ाई बता दी।
