अफरातफरी : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी
रेलवे पुलिस समेत दिल्ली पुलिस में शुक्रवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब पुलिस को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलते ही रेलवे स्टेशन को खाली करा लिया गया और बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड ने पूरे स्टेशन की तलाशी ली। शनिवार को भी चेकिंग अभियान चलाया गया। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति नहीं मिला। रेलवे पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (नई दिल्ली रेंज) मामले की जांच कर रही थी और उस व्यक्ति की तलाशी कर रही है, जिसने धमकी दी थी।
रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने नोएडा स्थित एक निजी टीवी चैनल के आफिस में इंटरनेट कॉल कर धमकी दी कि वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को उड़ा देगा। निजी टीवी चैनल से शुक्रवार शाम करीब 7.05 बजे इसकी सूचना नई दिल्ली रेलवे पुलिस थानाध्यक्ष व पहाड़गंज थानाध्यक्ष को दी। इसके बाद पुलिस तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंची और बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड से चेकिंग कराई गई। स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच के बाद ऐसा लगता है कि इंटरनेट कालिंग किसी दूसरे देश से या फिर साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर भारत से ही की गई है।