Uttarakhand BJP: प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विपक्ष के आरोप छाये रहे
लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष के तेवर, आरोपों का असर भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में भी नजर आया। ज्यादातर नेताओं का फोकस इस बात पर था कि विपक्ष की हर गतिविधि पर नजर रखें ताकि कोई भी वोटर इधर से उधर न जा पाए सोमवार को कार्यसमिति की बैठक में प्रदेशभर से पदाधिकारी शामिल हुए। इन पदाधिकारियों के बीच हुए मंथन में विपक्ष की बीते दिनों की गतिविधियां छाई रहीं। नेताओं का फोकस इस बात पर था कि किस तरह वह विपक्ष के आरोपों का झूठ बेनकाब किया जाए। फिर चाहे संविधान में बदलाव का आरोप हो या आरक्षण खत्म करने का दावा। खटाखट 8500 रुपये देने का वादा हो या फिर रोजगार देने का संकल्प। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जहां विपक्ष के झूठ की हकीकत जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया तो उन्होंने विपक्ष की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उनके आरोपों से ही शब्द पकड़कर मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही।
मतदाताओं को भी जागरूक करने का आह्वान