उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी के आगमन से पहले काशी आ रहे हैं सीएम योगी, तैयारियों की करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं। यहां दो अगस्त को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों को परखेंगे। शनिवार को पीएम मोदी के आगमन पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम उनका स्वागत करेंगे। साथ ही सेवापुरी के बनौली (कालिका धाम) में आयोजित जनसभा का मंच साझा करेंगे।  इससे पहले सीएम योगी सोमवार को काशी आए थे। यहां पीएम की जनसभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा था कि जनसभा में आने वाली जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। पार्किंग के बेहतर इंतजाम किए जाएं। सड़क पर वाहन न खड़े होने पाएं। हर वाहन के पार्किंग में खड़ा कराने की व्यवस्था की जाए। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होनी चाहिए।

दो अगस्त को प्रधानमंत्री सेवापुरी के बनौली (कालिका धाम) में जनसभा को संबोधित करेंगे। काशी में प्रधानमंत्री मोदी का यह 51वां दौरा होगा। वह करीब 2200 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जनसभा में 50 हजार लोगों को पहुंचाने के लक्ष्य पर सभी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री दालमंडी सड़क के चौड़ीकरण की आधारशिला रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *