यूपी: प्रदेश में 27 जिलों में 40 फीसदी से कम बारिश, 10 जिले के लिए विशेष अलर्ट
प्रदेश में तीन दिन से छिटपुट बारिश का दौर जारी है, लेकिन अभी भी 27 जिलों में 40 फीसदी से कम बारिश हुई है, जिसमें 10 जिले बारिश के लिहाज से बेहद खराब स्थिति में हैं। ऐसे में इन जिलों में उत्पादन बचाने के लिए वैकल्पिक रास्ते तलाशे जा रहे हैं। श्री अन्न, बाजरा व तोरिया की खेती कराई जाएगी । किसानों को निशुल्क बीज उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश में तीन दिन से बारिश का दौर जारी है। बुंदेलखंड में बारिश का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, लेकिन 10 जिलों में अभी भी 40 फीसदी से कम बारिश है। देवरिया, आजमगढ़, पीलीभीत, जौनपुर, अंबेडकरनगर, संत कबीर नगर, शामली, मऊ, कुशीनगर, गौतमबुद्ध नगर में अभी भी पर्याप्त बारिश नहीं हुई है।
तोरिया के निःशुल्क बीज मिनीकिट के लिए आवेदन शुरू