पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया : हरीश रावत
पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है। हरीश रावत ने कांग्रेस के प्रदर्शन की सराहना करे हुए बीजेपी पर निशाना साधा।
चमोली जनपद में चार जिला पंचायत सीटों का परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें मालसी सीट से भाजपा की पूजा देवी को हराकर निर्दलीय कामेश्वरी देवी, कोठा में भाजपा के बलवीर रावत को निर्दलीय सुरेश कुमार, आंद्रपा से भाजपा के जगदीश सिंह ने जीत दर्ज की है। बूरा से भाजपा की सुलोचना देवी को हराकर भगवती देवी ने जीत दर्ज की है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दो ग्राम प्रधानों की जीत का निर्णय टॉस (पर्ची सिस्टम) से किया गया। दोनों ग्राम पंचायतों में बराबर-बराबर वोट पड़ने से मामला टाई हो गया था। जिसके बाद पर्ची सिस्टम से जीत-हार का निर्णय किया गया। राउंड की मतगणना में दशोली विकासखंड के बणद्वारा ग्राम पंचायत में 23 वर्षीय युवा नितिन नेगी और रविंद्र सिंह के बीच सुबह नौ बजे मामला बराबर में अटक गया। यहां पर चार प्रत्याशी मैदान में थे। यहां कुल 383 वोट पड़े, जिसमें नितिन नेगी और रविंद्र को 138-138 वोट मिले। आरओ पंकज उप्रेती की मौजूदगी में पर्ची डाली गई जिसमें नितिन नेगी विजयी रहे।