राष्ट्रीय

राहुल गांधी के आरोपों पर भड़के संबित पात्रा, कहा- ‘हमने कभी चुनाव आयोग को नहीं धमकाया’

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर उठाए गए सवालों पर पलटवार किया। संबित पात्रा ने राहुल गांधी के आरोपों पर आपत्ति जताई और कहा कि आज राहुल गांधी के शब्द थे, ‘अगर मेरी प्रेस वार्ता पर जवाब नहीं आया, तो घातक परिणाम होंगे।’ भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “आज हमने राहुल गांधी की प्रेस वार्ता को देखा, और यह कोई पहली बार नहीं है कि राहुल किसी संवैधानिक संस्थान पर हमला करते हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र और कर्नाटक के चुनाव को कटघरे में खड़ा किया।” पात्रा ने कहा, “पहली बात ये है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने आज तक उन राज्यों में कोई प्रेस वार्ता नहीं की है, जहां उन्हें जीत मिली है। ‘मीठा-मीठा गप, कड़वा-कड़वा थू-थू’, यह जो सेलेक्टिव आउटरेज है, इसे भी देश की जनता देख और समझ रही है। जब राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में जीतते हैं, तो उस समय कोई प्रेस वार्ता नहीं करते। उस समय किसी पर कोई प्रश्नवाचक चिन्ह नहीं उठाते। जब आपको लोकसभा चुनाव में 99 सीटें मिलती हैं, तो आप पूरे देश में जश्न मनाते हैं और कहते हैं कि देखो, हमारी जीत हुई। अगर देश का लोकतंत्र हार गया है और आपके मुताबिक चुनाव आयोग कॉम्प्रोमाइज है, तो फिर आप किस बात का जश्न मना रहे हैं कि हम जीत गए हैं? कहीं न कहीं राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी में सेलेक्टिव आउटरेज साफ तौर पर देखने को मिलता है।” भाजपा नेता ने राहुल गांधी के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने सवाल किया, “चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। सबसे लंबे समय तक अगर किसी पार्टी ने विपक्ष में समय बिताया है, तो वह जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी है, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि हमारे किसी नेता ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकाने का काम किया हो। आज राहुल गांधी के शब्द क्या थे, ‘अगर मेरी प्रेस वार्ता पर जवाब नहीं आया, तो घातक परिणाम होंगे।’ मैं उनसे पूछता हूं कि क्या घातक परिणाम होंगे? क्या यह धमकी है? ये कैसी पार्टी और कैसे नेता हैं, जिन्हें यह कॉन्फिडेंस तक नहीं है कि वे कह सकें कि उनकी पार्टी की सरकार बनेगी?” पात्रा ने आगे कहा कि राहुल गांधी धमकियां दे रहे हैं कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी को सबक सिखाया जाएगा, चाहे वह किसी भी रैंक का अधिकारी हो। संबित पात्रा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी के आरोपों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया, लेकिन जब उनकी ओर से प्रॉक्सी याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की गई, तो कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया और राहुल गांधी को फटकार भी लगाई। राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, कोर्ट जाते हैं, लेकिन चुनाव आयोग जाने का समय नहीं निकाल पाते।” राहुल के एक और बयान ‘मेरे शब्द ही मेरे शासन हैं’ पर संबित पात्रा ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी क्या बाहुबली हैं? क्या वे फिल्मी डायलॉग मार रहे हैं? यह देश संविधान से चलता है, न कि किसी के शब्दों से।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *