उत्तराखण्ड

सुभारती विश्वविद्यालय समुह के चेयरमैन डाॅ0 अतुल कृष्णा को किया गया सम्मानित

कौमी गुलदस्ता (देहरादून)। महान शिक्षाविद, समाज सेवी  तथा स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय समूह के चेयरमैन डॉ. अतुल कृष्णा को  “महाकवि गोपाल दास “नीरज” 2025 सम्मान से विभूषित किया गया है । गत दिवस सुभारती महाकवि गोपालदास नीरज फाउंडेशन के महासचिव व गोपाल दास नीरज के सुपुत्र मृगांक प्रभाकर व फाउंडेशन के जनसम्पर्क सचिव तथा उत्तराखंड सरकार के भाषा संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष शायर प्रो  अफ़ज़ल मंगलोरी ने डॉ. अतुल कृष्णा को सम्मान चिन्ह, शाल, पुष्पगुच्छ भेट करते हुए कहा कि अतुल जी ने जहाँ शिक्षा, समाजसेवा, पत्रकारिता के क्षेत्रों में योगदान दिया है वही साहित्य सेवा के लिए भी जीवन का अमूल्य समय प्रदान किया  है ।   सुभारती परिसर में हुए सम्मान समारोह में बोलते हुए प्रोफेसर अफ़ज़ल मंगलोरी ने कहा कि अतुल जी की महाकवि नीरज से  घनिष्ठता और आत्मीयता एक परिवार के सदस्य के रूप में रही साथ ही साहित्य के क्षेत्र में इनकी सेवाएं अतुलनीय है ।सम्मान के अवसर पर डॉ अतुल कृष्णा ने कहा कि   आज  के कवियों को नीरज जी के जीवन और उनकी रचनाओं से प्रेरणा लेकर आधुनिक समाज को चरित्र निर्माण , राष्ट्रीय जाग्रति , देशभक्ति तथा  सामाजिक समरसता आधारित कविताओं पर भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने महाकवि नीरज को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि  यह सम्मान उनके जीवन की अनोखी और अकल्पनीय अनुभूति है ।डॉ अतुल कृष्णा ने अपनी पुस्तक ” राष्ट्र अनुभूति “भेंट की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *