बॉलीवुड एक्ट्रेस और कैंसर सर्वाइवर लीज़ा रे ने ट्विटर पर एक सेल्फी की पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस और कैंसर सर्वाइवर Lisa Ray ने ट्विटर पर एक सेल्फी पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने टोरैंटो के सर्द मौसम के बारे में कैप्शन लिखा. फैन्स तस्वीर को देख उनकी तारिफ करके थके नहीं, इस बीच एक स्कूल के लड़के ने कमेंट में लिखा ‘Too Old’ (उम्र हो चुकी है). इस कमेंट का जवाब खुद लिज़ा ने लिखा और कहा…तुमने सही कहा. मेरी उम्र हो चुकी है. वक्त से भी ज्यादा पुरानी, माय बॉय. शायद आपका दिमाग कभी ना ग्रो ना करे लेकिन आपका शरीर बढ़ेगा और यह किसी आशीर्वाद से कम नहीं.
आगे लिज़ा रे ने लिखा, ‘एक कैंसर सर्वाइवर 46 साल की उम्र में अपनी सबसे बेस्ट ज़िंदगी जी रही है. जो मन और शरीर दोनों से खुश और सिक्योर है. उम्मीद करती हूं तुम्हें भी ऐसा महसूस हो एक दिन.’
मामला यही नहीं रूका, इस कमेंट के बाद बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के साथ-साथ फैन्स भी अपने रिएक्शन देने में पीछे नहीं रहे. सभी ने लिज़ा के इस पॉज़ीटिव कमेंट की सराहना की.