बीजेपी-कांग्रेस का रोचक मुकाबला
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी। उत्तराखंड में एक ही चरण में मतदान हो रहे हैं। 13 जिलों की कुल 69 सीटों पर वोटिंग होगी। कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए उत्तराखंड चुनाव अहम है, कांग्रेस के लिए अपने अस्तित्व की लड़ाई है और बीजेपी के लिए बिहार चुनाव में हार के बाद यूपी और उत्तराखंड में जीत बहुत अहम हो गई है। क्योंकि उत्तराखंड में इस बार लड़ाई बहुत दिलचस्प है, कांग्रेस के कई बागी विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा तो कोई बीजेपी नेता कांग्रेस के साथ हो लिए। ऐसे में मुकाबला बहुत ही रोचक हो गया है। चौबटाखाल से बीजेपी के सतपास महराजा खड़े हुए हैं। ये कांग्रेस से आए हैं और तीरथ सिंह रावत को इनकी वजह से सीट छोड़नी पड़ी है। सहसपुर, देहरादून की इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को टिकट मिला है, ये विधायक सहदेव पुंडीर के खिलाफ मैदान में हैं। इसी सीट पर बीजेपी की बागी लक्ष्मी अग्रवाल भी मैदान में हैं। केदारनाथ से बीजेपी ने शैला रानी रावत को टिकट दी है, कांग्रेस के मनोज रावत के अलावा एक निर्दलीय कुलदीप रावत के खड़े होने से यहां मुकाबला जटिल हो गया है। नरेंद्र नगर से बीजेपी ने कांग्रेस से आए सुबोध उनियाल को टिकट दी है। रानीखेत से बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट के सामने फिर पुराने प्रतिद्वंद्वी करन मेहरा खड़े हैं लेकिन बीजेपी के बागी प्रमोद नैनवाल के आने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।