मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा, दिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार
नई दिल्ली: पूरे देशभर में कोरोना एक बार फिर तेज़ी से फैलता जा रहा है. इन बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में धीरे-धीरे आईसीयू बेड की भी कमी सामने आने लगी है. हालांकि इस पर सरकार का कहना है कि स्थिति से निपटने के लिए पहले की ही तरह तैयारियां पूरी हैं. दिल्ली में भी हालात बहुत तेज़ी से बिगड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में जारी आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में 1904 पॉज़िटिव मामले सामने आये हैं. वहीं पॉज़िटिविटी रेट की बात करें तो कल ये दर 2.77 फ़ीसदी रही. तेज़ी से बढ़ते मामलों पर जब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कल होली थी, आज जो रिपोर्ट आई है. उसमें काफी कम केस हैं. पूरे देश में करीब 50 हज़ार केस रोज़ाना आ रहे हैं.
मंत्री जैन ने कहा कि 80-90 हज़ार टेस्ट औसतन रोज़ाना कर रहे हैं. बीते सोमवार को होली थी. इसलिए कम टेस्ट हुए हैं. पूरी तरह से कड़ाई बरती जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए जो ज़रूरत है वो भी कर रहे हैं. लोगों से अपील करना चाहूंगा कि मास्क ज़रूर लगाएं. इसके अलावा जब उनसे ये पूछा गया कि क्या ये कोरोना की नई लहर है तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पूरे देश में एक ही ट्रेंड चल रहा है, ऐसा नहीं है कि दिल्ली में अलग है. पूरे देश में पहले 10 हज़ार से कम केस आ रहे थे अब 6 गुना बढ़ गए हैं. दिल्ली में भी वही ट्रेंड है. इसको लहर कहने के लिए अभी 1 हफ्ता इंतज़ार करना होगा. इस बीच अस्पतालों में ICU बेडस को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेड्स को आज रिव्यू किया जाएगा और आज ही इसके लिए इंतज़ाम किए जाएंगे. सरकारी अस्पतालों में बहुत सारे ICU बेड्स और वेंटिलेटर खाली हैं. कुछ प्राइवेट अस्पतालों में कमी है उसको आज ठीक कर दिया जाएगा. इसमें दिल्ली के भी मरीज़ हैं और बाहर के भी, जितने भी गंभीर रूप से बीमार हैं वो दिल्ली ही आते हैं.