उदयन ने 4.5 लाख के लिए पिता की आवाज में बैंक को किया था फोन
भोपाल में प्रेमिका आकांक्षा और 5 साल पहले रायपुर में माता-पिता को मारकर बंगले के बगीचे में दफन करने के आरोपी उदयन दास ने पैसों के लिए कई बड़े फर्जीवाड़े किए। मां इंद्राणी के मर्डर के बाद उसने फर्जी दस्तावेजों से उनकी प्राॅपर्टी अपने नाम कर बेची, एफडी तुड़वा ली और पेंशन भी खुद लेने लगा। लेकिन पिता वीरेंद्र दास के लॉकर में रखे 4 लाख रुपए और 50 हजार की एफडी वह नहीं तुड़वा पाया। उसने मर्डर के बाद बैंक अफसरों को पिता की आवाज में फोन किया और कहा कि बेटे को लॉकर की चाबी दो और एफडी भी तोड़ दो। लेकिन बैंक अफसर नहीं माने।