धस्माना ढ़हा सकते हैं कपूर का किला

इस बार कैंट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है। जहां भाजपा ने पूर्व की भांति इस बार भी हरबंस कपूर को मैदान में उतारा है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने तेज तर्रार, आदमकद के नेता सूर्यकांत धस्माना को टिकट देकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। धस्माना कैंट क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों से सक्रिय हैं। युवा प्रत्याशी के रूप में कैंट की जनता धस्माना पर अपना विश्वास जता रही है। सूर्यकांत धस्माना को कैंट की जनता विधायक के रूप में देखना चाहती है धस्माना स्वच्छ छवि के साथ-साथ मृदु व्यवहार के भी धनी है। पेश है कौमी गुलदस्ता के सम्पादक नुसरत एन. खान की सूर्यकांत धस्माना से एक मुलाकात के प्रमुख अंश।

कैंट विधानसभा सीट से युवा, कर्मठ, संघर्षशील एवं स्वच्छ छवि के धनि व पार्टी के प्रति निष्ठा एवं समर्पित रहने वाले सूर्यकांत धस्माना को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है। भले ही उनका मुकाबला भाजपा के दमदार एवं कैंट विधानसभा सीट के
विधायक हरबंस कपूर से हो या फिर अन्य निर्दलियों से। उनको कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका मानना है कि उत्तराखण्ड की जनता पूरी तरह जागरूक है और इस बार के
विधानसभा चुनाव में जनता ऐसी पार्टी के प्रत्याशियों को विधान भवन नहीं भेजेगी जिन्होंने स्थिर सरकार को गिराने का कार्य किया हो। उन्होंने कहा कि इस बार जनता का रूझान ऐसे प्रत्याशी को जीताकर
विधानसभा में भेजने का है जो क्षेत्र का विकास करने में सक्षम हो एवं जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता के साथ विधानसभा में उठा सके।
उन्होंने कहा कि कैंट विस क्षेत्र से लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हरबंस कपूर ने कोई भी ऐसा विकास कार्य नहीं किया जिससे जनता को विश्वास में ले सकें। लेकिन इस बार जनता बेवकूफ नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि सड़कें एवं फ्लाईआवर राजधानी की भाग्य रेखा होती हैं परन्तु कैंट के
विधायक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। क्षेत्र की जनता अपने विधायक से नाराज़ है। उन्होंने कहा कि जो जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्या को दूर करने में असफल साबित हो उसको चुनाव के वक्त जनता उखाड़ फेंकने में कतई देरी नहीं करती।

धस्माना के रूप में कैंट देगा भावी कैबिनेट मंत्री
कैंट से भाजपा के दिग्गज व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर को मात देने के लिए कांग्रेस ने सूर्यकांध धस्माना को शायद इसी वजह से मैदान में उतारा है कि इस सीट को अगर कोई फतह कर सकता है तो वह केवल सूर्यकांत धस्माना ही है। चर्चा है कि अगर कांग्रेस की सरकार दुबारा सत्ता में आती है तो सूर्यकांत धस्माना भावी मंत्री के रूप में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह कैंट की जनता का सौभाग्य ही होगा कि वह एक भावी मंत्री चुनने जा रहे हैं, वहीं सूर्यकांत धस्माना क्षेत्र में मिल रहे अपार जन समर्थन से इतने भाव विहवल हो गये कि आंसुओं को रोक नहीं पाये, आंखे तो सुख में भी और दुख में भी गीली होती रही है, परन्तु धस्माना के विरोधी भी शायद चुनाव के बाद आंसू बहाये वहीं सूर्यकांत धस्माना कैंट के लिए किए गए अपने काम की दुहाई देकर वोट मांग रहे हैं। जबकि उनके विरोधियों के पास जनता के पास जाने के लिए कुछ भी तो नहीं बचा है। अब पहली बार वह भारी बहुमत से चुनाव जीतकर अपने विरोधियों के आंसु निकालने को तैयार हो रहे हैं। कैंट की जनता तो अपने विधायक हरबंस कपूर से कह रही है कि तेरी बातों पे है ऐतबार इतना…. के तेरा हर झूठ भी सच माना….. तुम जानते हो कि न ही मैं झूठी…. परसच को झूठ बनाना खूब जानते हो।

देहरा कैंट विस क्षेत्र में 27 वर्षों से चल रहे अंधेरे का होगा अंत… विकास के सूर्य का होगा ‘उदय’
लगता है कैंट की जनता इस बार धस्माना को अपना रहनुमा बनाकर विधानसभा भेजने का मन बना चुकी है। तभी चारों ओर एक ही नारा लग रहा है क्षेत्र में 27 वर्षों से चल रहे अंधेरे का होगा अंत… विकास के सूर्य का होगा ‘उदय’। इससे इसी बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के युवा प्रत्याशी अपनी कार्यशैली से सभी का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं तभी
धस्माना के जनसम्पर्क में सैकड़ों लोग उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी धस्माना का जादू देखा जा सकता है जहां उनके फैन जनता से उनके लिए वोट की अपील करते दिन रात एक किये हुए हैं। अब देखना है कि वोट रूपी ऊँट 15 फरवरी को किस ओर बैठता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *