निशंक बोले, सफल हो रहा कांग्रेस मुक्त भारत का अभियान
भाजपा के हरिद्वार से सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा चुनाव नतीजों से पूर्व हार मान लेना बताता है कि कांग्रेस मुक्त भारत का अभियान सफल हो रहा है। विधायकों की खरीद फरोख्त प्रकरण में सीबीआइ जांच का सामना कर रहे मुख्यमंत्री ने देवभूमि की प्रतिष्ठा गिराई है। जनता खनन, शराब और स्टिंग प्रकरण के बाद से ही मतदान की तिथि की प्रतीक्षा कर रही थी। एक बयान में डॉ. निशंक ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में आर्थिक भ्रष्टाचार के साथ साथ राज्य की कानून व्यवस्था भी चौपट हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने चुनाव पूर्व अपराधियों को पैरोल देकर अपराध का परोक्ष रूप से समर्थन किया। आपराधिक इंडेक्स में उत्तराखंड भी उत्तर प्रदेश के बराबर असुरक्षित हो गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पानी की तरह पैसा और शराब बहाने और हर चुनावी हथकंडा अपनाने के बाद भी मतगणना से पहले ही हार मान लेना बताता है कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा में आस्था रखती है तथा कांग्रेस से हर हाल में मुक्ति चाहती है। राज्य की आंदोलनकारी जनता मुजफ्फरनगर कांड के अपराधियों से कांग्रेस की सांठगांठ को कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकती, समाजवादी पार्टी से गठबंधन की कीमत भी कांग्रेस को चुकानी पड़ रही है। डॉ. निशंक ने कहा कि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है। जनता को उनकी अपेक्षाओं का स्वच्छ व पारदर्शी शासन मिलने जा रहा है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार होने से विकास का डबल इंजन प्रदेश की सूरत संवारेगा।